24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू, बुकिंग से पहले जान लें फुल प्रोसेस और कीमत

Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ मंदिर 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए अपने कपाट खोलने जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. जानिए बुकिंग प्रक्रिया, कहां से करें बुकिंग, क्या हैं किराए के रेट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, केदारनाथ मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं है – कठिन और समय लेने वाली चढ़ाई हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. ऐसे में 2025 में यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग 8 अप्रैल 2025 से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है. जो भी श्रद्धालु इस वर्ष हेलीकॉप्टर से केदार बाबा के द्वार जाना चाहते हैं वो अब बुकिंग कर सकते हैं. आइये जानते हैं पूरी बुकिंग प्रोसेस.

Kedarnath Yatra 2025: कब और कैसे करें हेलीकॉप्टर बुकिंग 

केदारनाथ मंदिर 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए अपने कपाट खोलने जा रहा है. इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में समय रहते बुकिंग कराना अत्यंत आवश्यक है. केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जिसे केवल IRCTC Heli Yatra की वेबसाइट के माध्यम से ही किया जा सकता है. टिकट बुकिंग से पहले उत्तराखंड पर्यटन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

यह भी पढ़े: LIC में जमा करोड़ों रुपये में से आपका हिस्सा कितना है? ऐसे करें चेक और क्लेम!

केदारनाथ हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया

केदारनाथ धाम की यात्रा को आसान बनाने के लिए अब श्रद्धालु घर बैठे हेलिकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड सरकार और आईआरसीटीसी ने एक आसान ऑनलाइन प्रक्रिया तय की है.

  • सबसे पहले श्रद्धालुओं को registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद हेलिकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जाएं और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से साइन अप करें.
  • अब अपने चारधाम पंजीकरण नंबर या ग्रुप आईडी (यदि समूह में यात्रा कर रहे हैं) को दर्ज करें. फिर यात्रा की तारीख, पसंदीदा हेलीपैड और विमानन कंपनी का चयन करें.
  • हर आईडी से अधिकतम 6 यात्रियों की जानकारी भरी जा सकती है. यदि 12 से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक नया आईआरसीटीसी हेली यात्रा अकाउंट बनाना होगा.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज कर वेरिफिकेशन करें. फिर नियम व शर्ते स्वीकार करते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें.
  • बुकिंग पूरी होने के बाद टिकट को डाउनलोड और प्रिंट कर लें. यात्रा के दौरान एक वैध फोटो आईडी साथ ले जाना अनिवार्य है.

Kedarnath Yatra 2025: कितनी हैं कीमत 

वर्ष 2025 में केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट दरें घोषित कर दी गई हैं. तीर्थ यात्री विभिन्न हेलीपैड्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भर सकते हैं, और किराया मार्ग व दूरी के अनुसार तय किया गया है.

  • फाटा से केदारनाथ तक का एकतरफा किराया ₹6,074 है.
  • सिरसी से केदारनाथ का किराया ₹6,072 तय किया गया है.
  • वहीं, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए यात्रियों को ₹8,426 चुकाने होंगे.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel