12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioStar डोमेन हो गया लाइव, बनेगा Reliance Jio और Disney+ Hotstar का स्ट्रीमिंग प्लैटफाॅर्म?

JioStar.Com: Jio और Disney+ Hotstar के विलय की खबरों के बीच नये स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के लिए JioHotstar नाम का डोमेन चर्चा में आया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डोमेन एक ऐप डेवलपर ने खरीदा था और इसे नीलामी पर बेचने का प्लान किया था. बाद में खबर आयी कि JioHotstar डोमेन को दुबई में रहनेवाले दो बच्चों ने खरीद लिया. इस बीच, Jio ने JioStar.com नाम का नया डोमेन लाइव कर दिया है.

JioStar.Com: रिलायंस जियो (Reliance Jio) और स्टार इंडिया (Star India) इंडिया का मर्जर (Jio Star Merger) अब अपने अंतिम चरण में है, जिससे जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के एक होने की संभावना जतायी जा रही है. इस बीच, नया डोमेन जियोस्टार डॉट कॉम (JioStar.com) लाइव कर दिया है, जिसमें जियोस्टार कमिंग सून (Jio Star Coming Soon) दिखाई दे रहा है. अटकलें हैं कि 14 नवंबर से इस वेबसाइट के जरिये जियो (Jio) और हॉटस्टार (Hotstar) की स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध हो सकती है.

JioCinema पर एंटरटेनमेंट, Disney+ Hotstar पर स्पोर्ट्स

रिपोर्ट्स की मानें, तो रिलायंस जियो सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स, जैसे IPL और ISL को Disney+ Hotstar के जरिये स्ट्रीम करेगा, जबकि JioCinema पर वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और मूवीज दिखाई जाएंगी. Disney+ Hotstar का इंफ्रास्ट्रक्चर स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर है, इसलिए इस काम के लिए इसका इस्तेमाल खास तौर पर किया जाएगा.

JioHotstar डोमेन पहले ही बिक गया

जियो और हॉटस्टार के मर्जर की खबरों के बीच एक दिल्ली बेस्ड ऐप डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीद लिया था, जिसे उसने नीलामी में बेचने का प्लान किया था. बाद में खबर आयी कि यह डोमेन दुबई में रहने वाले दो बच्चों ने खरीदा और कंपनी को मुफ्त में देने का दावा किया. जियोस्टार डॉट कॉम के लाइव होने के बाद, ऐसी चर्चा है कि जियो इस डोमेन के जरिये अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करेगा.

JioHotstar Domain बिक गया, लेकिन Reliance नहीं, ये हैं खरीदार

JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही

Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें