13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New JioBharat Phones: जियो के दो नये 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

JioBharat V3 and V4 Launched: नये मॉडल्स 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारे जाएंगे. पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था.

V3 और V4 मोबाइल की कीमत 1099 रुपये प्रति फोन रखी गई है
455 से अधिक लाइव टीवी प्लैटफॉर्म्स मिलेंगे
मात्र 123 रुपये में होगा मंथली रीचार्ज

JioBharat V3 and V4: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो नये 4जी फीचर फोन लॉन्च किये हैं. V3 और V4, दोनों ही 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च किये गए हैं. नये मॉडल्स 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारे जाएंगे. पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था, जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मचा दी थी. कंपनी के मुताबिक लाखों 2जी उपभोक्ता जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं.

अगली पीढ़ी के ये नये 4जी फीचर फोन आधुनिक डिजाइन, 1000mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक के एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं. जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रीचार्ज कराया जा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा.

V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आयेंगे. 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी. दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों विकल्प देता है.

जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे.

India Mobile Congress 2024: 190 से अधिक देशों की आईटीयू वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली 2024 आज से शुरू, PM Modi ने किया उद्घाटन

Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio का खूब बढ़ा मुनाफा, हर यूजर से कमाये 195 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें