27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jio रिचार्ज प्लान 2024: अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, प्लान, कीमत और वैलिडिटी की पूरी जानकारी

Jio रिचार्ज प्लान 2024 : रिलायंस जियो के डेटा, कॉलिंग और अन्य फायदों वाले प्लान्स की कीमत और वैधता देखें.

Jio Recharge Plans 2024 : रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को अपने अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग प्लान (Jio Data Calling Plans) से प्रभावित करने में कभी कोई चूक नहीं करता है. जियो ने अपने 4जी फीचर फोन ग्राहकों के लिए कुछ शानदार प्लान हाल ही में पेश किये थे. पिछले प्लान्स की तुलना में रिलायंस जियो अब 4जी स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए सात जियो फोन (Jio Phone) रिचार्ज प्लान्स भी पेश किये हैं. इन सभी प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और वैलिडिटी के बेनिफिट्स एक दूसरे से अलग हैं. हम आपके लिए लाये हैं सभी Jio रिचार्ज प्लान 2024 की लिस्ट. ये सभी Jio प्लान मुफ्त वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और Jio क्लाउड, Jio TV, Jio सिनेमा और अन्य एप्लिकेशन तक पहुंच प्रदान करते हैं.

Top Jio Phone Recharge Plans 2024

Jio Phone के कुछ बेहतरीन रिचार्ज प्लान 2024 नीचे लिस्टेड हैं-

Jio का 75 रुपये का प्लान : यह सबसे बेसिक Jio Phone रिचार्ज प्लान है. यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 50 एसएमएस और 2.5GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में Jio TV, JioCinema और Jio Cloud जैसे एप्लिकेशन तक मुफ्त पहुंच भी उपलब्ध है. इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है.

Jio के बेस्ट एन्युअल रीचार्ज प्लान्स, बेनिफिट्स गिनते थक जाएंगे आप

Jio का 91 रुपये का प्लान : जियो के इस प्लान में 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और 50 एसएमएस मिलते हैं. यूजर्स को Jio TV, JioCinema और Jio Cloud जैसे Jio एप्लिकेशन तक मुफ्त ऐक्सेस मिलेगा. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 125 रुपये का प्लान : जियो के इस प्लान में 11.5 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान की वैधता 23 दिनों की है.

Jio का 152 रुपये का प्लान : जियो के इस प्लान में हाई स्पीड 14 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 186 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान मुफ्त वॉयस कॉल, 100 एसएमएस, प्रति दिन 1 जीबी डेटा और Jio TV, JioCinema और Jio Cloud जैसे Jio एप्लिकेशन तक मुफ्त पहुंच प्रदान करता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

200 रुपये से सस्ते जियो के इन रीचार्ज प्लान्स के फायदे हैं कमाल, देखें

Jio का 223 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान मुफ्त वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी डेटा/दिन और जियो एप्लिकेशन तक मुफ्त ऐक्सेस प्रदान करता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 895 रुपये वाला प्लान : जियो फोन के लिए यह सबसे महंगा प्लान है. यह प्लान 12 साइकल्स के लिए प्रति 28 दिनों में 2GB, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 एसएमएस और Jio क्लाउड, Jio TV और Jio सिनेमा की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है. इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है.

Top Jio Sim Recharge Plans 2024

2024 के कुछ बेहतरीन Jio सिम रिचार्ज प्लान की लिस्ट यहां देखें –

Jio का 149 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 20GB (1GB/दिन), 100 एसएमएस/दिन और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 20 दिनों की है.

Jio का 155 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा (2 जीबी), 300 एसएमएस और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है. इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 209 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 28GB (1GB/दिन), 100 एसएमएस/दिन और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.

50 पैसे में 1GB डेटा दे रहा JIO का यह धाकड़ रीचार्ज

Jio का 239 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 42GB (1.5GB/दिन), 100 एसएमएस/दिन और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है. इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 299 रुपये की योजना : जियो का यह रिचार्ज प्लान असीमित कॉलिंग, 56GB (2GB / दिन) का असीमित डेटा, 100 एसएमएस / दिन, पात्र ग्राहकों के लिए असीमित 5G डेटा और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सदस्यता प्रदान करती है. इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का 395 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा (3 जीबी), 1000 एसएमएस और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 84 दिनों की है.

Jio का 533 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 112GB (2GB/दिन) का अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और जियो सिनेमा को छोड़कर जियो एप्लिकेशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है.

JIO और VI की टेंशन बढ़ा रहा 49 रुपये वाला Airtel का यह प्लान

Jio का 666 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 126GB का अनलिमिटेड डेटा (1.5GB/दिन), 100 एसएमएस/दिन, पात्र ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 84 दिनों की है.

Jio का 749 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 2GB/दिन का असीमित डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, पात्र ग्राहकों के लिए असीमित 5G डेटा और जियो सिनेमा को छोड़कर जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 90 दिनों की है.

Jio का 808 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 168GB (2GB/दिन) का अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 100 एसएमएस/दिन, जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन और पात्र ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है. इस पैक की वैधता 84 दिनों की है.

Jio का 1559 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 24GB, 3600 एसएमएस, पात्र उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस पैक की वैलिडिटी 336 दिनों की है.

200 रुपये से कम वाले जियो के सस्ते प्लान, मिलेगा भरपूर डेटा और कॉलिंग का मजा

Jio का 2545 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 504GB (1.5GB / दिन) का असीमित डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन, पात्र ग्राहकों के लिए असीमित 5G डेटा और जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सदस्यता प्रदान करती है. इस पैक की वैलिडिटी 336 दिनों की है. अतिरिक्त लाभों में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप की 1 वर्ष की सदस्यता शामिल है.

Jio का 2,999 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 912.5GB (2.5GB/दिन), 100 एसएमएस/दिन, पात्र ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो सिनेमा प्रीमियम को छोड़कर जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

Jio का 3227 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 730GB (2GB/दिन) का अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, पात्र ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो एप्लिकेशन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. अतिरिक्त लाभों में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की 1 वर्ष की सदस्यता शामिल है.

Jio का 4,498 रुपये का प्लान : जियो का यह प्लान 730GB (2GB/दिन) का अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, डिज्नी+हॉटस्टार समेत 14 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

Jio का सस्ता रीचार्ज तो बहुत देखा, अब जानिए सबसे महंगा रीचार्ज कौन-सा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें