19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Recharge: जियो के इस प्लान में मिलता है भर-भर कर डेटा, यूजर्स की मौज

Jio Recharge : जियो का यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जिनका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है . इस प्लान से रिचार्ज करें और डाटा जल्दी खत्म होने के टेंशन से फ्री रहें.

Jio Recharge : आपके पास 5G फोन नहीं है और डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो परेशान ना हो. आज हम जियो के ऐसे प्लान के बारे बताने वाले हैं, जिससे रिचार्ज करने के बाद यह परेशानी दूर हो सकती है. इस प्लान में 4G यूजर्स को डेली 3 जीबी डाटा मिलती है.

टेलिकॉम कंपनी Jio के पास एक से बढ़कर एक प्लान है . लेकिन जब से जियो ने अपने टैरिफ को बढ़ाया है . रिचार्ज करने से पहले प्लान देखना पड़ रहा है. आज जियो के ऐसे रिचार्ज के बारे में बात करने वाले हैं, जिसकी कीमत 500  रुपये से कम है. यह प्लान 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ आता है.

Jio का 3 जीबी डाटा वाला सस्ता प्लान

जियो का यह प्लान 449 रूपये का आता है इसमें 3 जीबी डेली डाटा लिमिट है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. पूरे महीने आपको 84 जीबी डाटा के साथ ही सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 मैसेज का विकल्प मिलता हैं. इसके साथ ही जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड एप्स का भी एक्सेस मिलता है .

इस प्लान की अच्छी बात यह है कि यह अनलिमिटेड True 5 जी डाटा के साथ आता है . एलिजिबल ग्राहक इसका फायदा ले सकते हैं .

449 रूपये वाला रिचार्ज प्लान    

  • Pack validity – 28 Days
  • Total data – 84 GB
  • Data at high speed – 3 GB/Day
  • Voice – Unlimited
  • SMS – 100 SMS/Day

Jio Recharge Plan: 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता रीचार्ज प्लान, 98 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी

30 रुपये में 24GB डेटा, Jio के दो प्लान में बेहतर कौन?

JIO यूजर्स की मौज, सिर्फ इतने रुपये में 11 महीने की छुट्टी, मिलेंगे ये फायदे

JIO ने पेश किया सबसे सस्ता 5G प्लान, यहां जानें 198 रुपये में आपके लिए और क्या है खास

JIO का सस्ता प्लान, 75 रुपये में डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल FREE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें