AC Running Cost: जैसे जैसे अप्रैल का महीना खत्म होने की कगार पर है वैसे वैसे गर्मी बढ़ने लगी है. इस बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे और कूलर भी बेअसर होने लगते हैं. हालांकि अप्रैल में कूलर और पंखों से ही काम चल जाता है, लेकिन मई, जून और जुलाई की झुलसाती गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) ही असली सहारा बनते हैं.
गर्मी से राहत देने वाला AC जहां एक ओर सुकून देता है, वहीं दूसरी ओर बिजली की खपत को लेकर चिंता भी बढ़ाता है. एसी के ऑन होते ही बिजली के बिल में उछाल आना तय है. यही वजह है कि बहुत से लोग एसी तो लगवाते हैं, लेकिन उसे दिनभर चलाने की बजाय सीमित घंटों तक ही इस्तेमाल करते हैं, ताकि बिजली का बिल काबू में रहे.
ऐसे में यह जाना जरूरी हो जाता है कि आपका AC एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है? आज हम इसी प्रश्न का उत्तर एक उदाहरण से सेमझेंगे कि अगर आप रोजाना 8 से 10 घंटे तक लगातार एसी चलाते हैं, तो इससे कितनी बिजली की खपत होती है और आपका बिजली का बिल कितना आ सकता है.
10 घंटे AC चलाने से कितना आएगा बिल?
अगर आपके पास 1.5 टन का एसी है, तो यह आमतौर पर हर घंटे करीब 2.25 यूनिट बिजली की खपत करता है. अगर आप रोजाना 10 घंटे एसी चलाते हैं, तो एक दिन में यह लगभग 22.5 (10×2.25) यूनिट बिजली खर्च करेगा. ऐसे में महीने भर (30 दिनों) में एसी की खपत करीब 675 (30×22.5) यूनिट तक पहुंच सकती है.
यह भी पढ़े: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर
अगर आपके इलाके में प्रति यूनिट बिजली की दर ₹7 है, तो केवल एसी का मासिक बिल लगभग ₹4,725 (675×7) बनता है. वहीं, अगर इसके साथ फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरण भी चलते हैं, तो कुल बिजली बिल ₹6,000 से ₹8,000 तक पहुंच सकता है.
घंटे के हिसाब से इतना आएगा बिल
- अगर आप रोजाना 6 घंटे एसी चलाते हैं, तो महीने भर में कुल 405 यूनिट बिजली खर्च होगी, जिससे आपका बिल करीब ₹2,835 आएगा.
- रोजाना 8 घंटे एसी इस्तेमाल करने पर 540 यूनिट बिजली खपत होगी और बिल ₹3,780 तक पहुंच सकता है.
- वहीं, अगर आप हर दिन 12 घंटे एसी चलाते हैं, तो महीने में करीब 810 यूनिट खर्च होंगे और आपका बिल ₹5,670 तक जा सकता है.
ध्यान रखें, ये आंकड़े प्रति यूनिट ₹7 की दर से लगाए गए हैं. अगर आपके इलाके में बिजली की दर इससे ज्यादा है, तो बिल भी उसी हिसाब से बढ़ेगा.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें