23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़की ने ChatGPT को बताया बॉयफ्रेंड का हाल, ऐसा मिला जवाब, गर्लफ्रेंड ने फौरन कर लिया ब्रेकअप

एक लड़की ने ChatGPT के साथ अपने बॉयफ्रेंड की बातें बताई. जिसके बाद ChatGPT ने लड़की को ऐसी बात कही कि लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. वहीं, लड़की ने इस बात को सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.

आजकल AI ChatGPT का चलन बहुत बढ़ गया है. AI की मदद से लोग न सिर्फ मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल कर पा रहे हैं बल्कि अपने निजी जीवन के मुश्किलों को भी AI के साथ साझा कर रहे हैं. AI के साथ लोग अपने रिश्ते और भावनाओं से जुड़ी हर चीजें शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, AI भी लोगों का अकेलापन दूर कर रहा है. उनकी बातें सुनकर उन्हें अजब-गजब सलाह दे रहा है. ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ. एआई ने उसे ऐसी सलाह दी कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप ही कर लिया. वहीं, इस लड़की ने जब सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया तो तहलका ही मच गया.

यह भी पढ़ें:  iPhone यूजर्स से Google ने कहा- तुरंत फोन से Uninstall करें YouTube

क्या है मामला?

दरअसल, एक ब्रिटेन महिला ने सोशल मीडिया पर AI को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स जान कर हैरान हैं. ब्रिटेन की एक 38 साल की महिला जेनिफर जे ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने AI ChatGPT की सलाह पर अपने बॉयफ्रेंड ब्रेकअप कर लिया. साथ ही AI ChatGPT ने जेनिफर को सलाह दी कि, “तुम इससे बेहतर की हकदार हो!” जेनिफर ने बताया कि, भावनात्मक रूप से उनका चार महीने का पुराना रिश्ता एकतरफा हो गया था. उनका प्रेमी रिश्ते पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा था. वहीं, जेनिफर के दोस्तों ने जब उनसे रिश्ते को एक और मौका देने को कहा तब जेनिफर ने ChatGPT की मदद ली. इस पर ChatGPT ने जो जवाब दिया वह सबसे अलग और स्पष्ट था.

ब्रेकअप मैसेज लिखने में भी की मदद

जेनिफर ने बताया कि, उन्होंने AI ChatGPT को बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ कैसा व्यवहार कर रहा है और कैसा उसने महसूस कराया. इस पर AI ChatGPT ने जेनिफर को जवाब दिया कि, यह रिश्ता उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है. अगर एक रिश्ते में कोई व्यक्ति पूरी तरह से ध्यान नहीं दे रहा और आपके लिए उपस्थित नहीं है तो आपको उसे बेहतर की तलाश करनी चाहिए. इतना ही नहीं, ChatGPT ने जेनिफर को ब्रेकअप मैसेज लिखने में भी मदद की. वहीं, ब्रेकअप के बाद भी जेनिफर लगातार ChatGPT से बात करती थीं और उससे अपनी भावनाएं शेयर किया करती थीं.

बेब’ कहकर संबोधित करने लगा ChatGPT

कंटेंट क्रिएटर जेनिफर ने आगे बताया कि, उन्होंने काउंसलिंग ली थी लेकिन ChatGPT काउंसलिंग की तुलना में कहीं ज्यादा समझदार और मददगार लगा. उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से ही थेरेपी से उतना प्रभावित नहीं रही थी लेकिन ChatGPT ने उनकी कहीं ज्यादा मदद की और वो भी फ्री में. इतना ही नहीं, ChatGPT ने जेनिफर को बार-बार यह भी याद दिलाता रहा कि उनका बॉयफ्रेंड रेड फ्लैग से कम नहीं है. वहीं, आगे जेनिफर ने बताया कि कभी-कभी ChatGPT भी बहुत ज्यादा दोस्ताना हो जाता था. कभी-कभी ChatGPT जेनिफर को बेब कहने लगता था. ऐसे में जेनिफर ने ChatGPT को कहा भी कि वह एक रोबोट है और उसका ऐसा करना सही नहीं है.

Iran Israel War: एक मिसाइल में सैंकड़ों बम, ईरान ने दागे इजरायल पर Cluster Bomb, जानिए क्या है ये बला

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel