Flipkart Black Friday Sale: अगर आप 50MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनी के दो फोन ₹30,000 से कम कीमत में मिल रहे हैं. इनमें दमदार बैटरी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग जैसी खूबियां मिलती हैं. कैमरा क्वालिटी की बात करें तो ये फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जो सेल्फी और फोटोग्राफी में बेहतरीन रिजल्ट चाहते हैं.
Flipkart की Black Friday Sale में Motorola Edge 50 5G और Motorola Edge 50 Pro 5G जैसे फोन सस्ते दाम पर मिल रहे हैं. आइए आपको इन मॉडलों पर मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स की पूरी जानकारी बताते हैं,
Motorola Edge 50 5G Flipkart Black Friday Sale Offer
इस Motorola फोन पर ब्लैक फ्राइडे सेल में सीधा ₹6,000 की छूट मिल रही है. लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹27,999 थी, लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह ₹21,999 में मिल रहा है.

Motorola Edge 50 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.7-इंच pOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 AE
- कैमरा: 50MP, 13MP, 10MP. सेल्फी- 32MP
- बैटरी: 5000mAh
Motorola Edge 50 Pro Flipkart Black Friday Sale Offer
Motorola का प्रीमियम रेंज वाला फोन Edge 50 Pro लॉन्च के समय बेस वेरिएंट के लिए ₹31,999 में आता था. लेकिन Flipkart की Black Friday Sale में इस पर ₹2000 की कटौती के बाद अब इसे सिर्फ ₹29,999 में खरीदा जा सकता है.

Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.7-इंच pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3 processor
- कैमरा: 50MP, 13MP, 10MP. सेल्फी- 50MP
- बैटरी: 4500mAh
यह भी पढ़ें: 25,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S25 Plus, Flipkart Black Friday Sale में चल रही तगड़ी डील

