37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Latest Smartphone: इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की ये रही लिस्ट, जानें खूबियां

Latest Smartphones - इस महीने में नथिंग, सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियों ने अपने - अपने स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. सैमसंग और मोटोरोला ने फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च किये हैं, रियलमी और आईकू ने मिड रेंज सेगमेंट में फोन बाजार में उतारे हैं. नथिंग का बहुप्रतीक्षित नथिंग फोन 2 भी इसी महीने लॉन्च हुआ है .

Latest Smartphones July 2023 : बजट रेंज से लेकर मिड रेंज, फ्लैगशिप और प्रीमियम कैटेगरी तक, जुलाई महीने में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. इस महीने में नथिंग, सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियों ने अपने – अपने स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. जहां सैमसंग और मोटोरोला ने फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च किये हैं, वहीं रियलमी और आईकू ने मिड रेंज सेगमेंट में फोन बाजार में उतारे हैं. दूसरी ओर नथिंग का बहुप्रतीक्षित नथिंग फोन 2 भी इसी महीने लॉन्च हुआ है. अगर आप अपने बजट में कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यह लिस्ट आप ही के लिए लेकर आये हैं. आइए डालें इनपर एक नजर-

Nothing Phone 2

नथिंग ने जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते में अपना दूसरा ट्रांसपैरेंट स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 लॉन्च किया था. इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 फ्लैगशिप चिपसेट, 4700mAh बैटरी और तेज 45W की चार्जिंग मिलती है. नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले है. फ्रंट और रियर में स्क्रैच रेसिस्टेंट दिया गया है. फोन में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा और 50MP Sony IMX890 + 50MP Samsung JN1 रियर कैमरा सेट अप है. इसका कैमरा 60 एफपीएस पर रॉ एचडीआर और 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. नथिंग के इस मोबाइल फोन की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Sasta Smartphone: 10 हजार से कम में आनेवाले ये स्मार्टफोन्स फीचर्स में हैं दमदार

Moto Razr 40 Series

मोटोरोला ने इसी महीने Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किये. मोटोरोला अल्ट्रा में 6.9 इंच की मेन डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 3.6 इंच कवर डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. यह दुनिया का सबसे पतला और बड़े कवर डिस्प्ले वाला फोन है. दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और फ्लेक्स मोड हिंज मिलता है. Razr 40 में कंपनी ने 4200mAh की बड़ी बैटरी दी है, जबकि Razr 40 अल्ट्रा में 3800mAh की बैटरी दी गई है. दोनों मॉडल वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

Galaxy Z Fold 5 & Z Flip 5 by Samsung

सैमसंग ने ये दोनों स्मार्टफोन हाल ही में सिओल में लॉन्च किये हैं. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में कंपनी ने पहले से बेहतर हिंज दिया है, जो स्क्रीन के बीच में गैप बहुत कम कर देता है. स्मार्टफोन में 6.2 इंच FHD+ कवर डिस्प्ले मिलती है. इसके साथ ही, मेन स्क्रीन 7.6 इंच की है. गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 3.4 इंच सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले और 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. गैलेक्सी Z फोल्ड 5, 4400mAh की बैटरी से लैस है जबकि गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की बैटरी मिलती है. दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रॉसेसर और 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. दोनों स्मार्टफोन में IPX8 रेटिंग, 12MP का मेन कैमरा और 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

Also Read: Samsung Galaxy Z Flip 5 vs Moto Razr 40 Ultra ? कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट ? यहां जानें

Oppo Reno10 Series

ओप्पो ने रेनो 10 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन – रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस लॉन्च किये हैं. ओप्पो रेनो 10 5जी में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रॉसेसर, 64 + 32 + 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 8GB रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज दी गई है. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. Oppo Reno10 Pro में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट, 64MP मुख्य कैमरा और 5,000mAh बैटरी 67W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

Also Read: Nord CE 2 Lite vs Nord CE 3 Lite 5G: कीमत और फीचर्स भी लगभग समान, OnePlus का कौन ज्यादा दमदार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें