39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nokia 5310 XpressMusic 2020 लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें

Nokia 5310 XpressMusic 2020 launch, Nokia 5310 XpressMusic 2020 India launch, Nokia 5310 XpressMusic 2020, Nokia 5310 XpressMusic 2020 price, Nokia 5310 XpressMusic 2020 features, nokia feature phone, HMD Global, nokia 5310 feature phone : HMD Global ने भारत में नोकिया (Nokia) का नया फीचर फोन Nokia 5310 XpressMusic 2020 को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन को मार्च 2020 में Nokia 8.3, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 के साथ कंपनी ने ग्लोबली पेश किया था. Nokia 5310 आइकॉनिक रेट्रो डिजाइन के साथ आ है, जो XpressMusic के लिए जाना जाता था. नया Nokia 5310 नये डिजाइन के साथ आया है, लेकिन इसका लुक और कुछ एलिमेंट्स पुराने फोन से लिये गये हैं.

Nokia 5310 XpressMusic 2020 Launch, Price, Specs : HMD Global ने भारत में नोकिया (Nokia) का नया फीचर फोन Nokia 5310 XpressMusic 2020 को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन को मार्च 2020 में Nokia 8.3, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 के साथ कंपनी ने ग्लोबली पेश किया था. Nokia 5310 आइकॉनिक रेट्रो डिजाइन के साथ आ है, जो XpressMusic के लिए जाना जाता था. नया Nokia 5310 नये डिजाइन के साथ आया है, लेकिन इसका लुक और कुछ एलिमेंट्स पुराने फोन से लिये गये हैं.

भारत में नोकिया 5310 की कीमत 3399 रुपये रखी गई है. इस फोन में ड्यूल सिम होगा. कंपनी ने फोन को व्हाइट, रेड एंड ब्लैक और रेड कलर्स में उतारा है. 16 जून से नोकिया और अमेजन की वेबसाइट पर फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 23 जून से इन प्लेटफॉर्म्स पर इसकी सेल शुरू होगी. शुरुआत के चार हफ्ते यह हैंडसेट ऑनलाइन बेचा जाएगा. इसके बाद यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर मिलने लगेगा.

फीचर्स की बात करें, तो नोकिया 5310 में ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं. इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन एमपी3 प्लेयर भी है. कंपनी ने एफएम रेडियो का भी विकल्प दिया है, जिसे वायर और वायरलेस भी सुना जा सकता है. फोन में 32GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज है. इसके अलावा 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.

Also Read: Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लांच, इसके फीचर्स जान खुश हो जायेंगे…!

नया नोकिया 5310 फोन 30+ OS पर काम करता है. फोन में 2.4 इंच की TFT डिस्प्ले मिल रही है जो QVGA के साथ 320 x 240 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है. इसमें 8MB RAM, 16MB इंटरनल स्टोरेज और MT6260A CPU प्रोसेसर दिया गया है. फोन का वजन 88.2 ग्राम है और इसमें पीछे भी एक वीजीए कैमरा दिया गया है. इसके साथ एक LED फ्लैश भी है. फोन में 1200mAH की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 20 घंटे का बैकअप देता है.

नया नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक 2020 प्लास्टिक से बना है और इसकी थिकनेस 13.1mm है और वजन 88 ग्राम है. बता दें कि नोकिया 5310 का ओरिजिनल यानी पुराना मॉडल इससे पतला और हल्का था. 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक 2020 की खास बात यह है कि इसमें म्यूजिक कंट्रोल और वॉल्यूम के लिए डेडिकेटेड बटन दिये गए हैं. इसके अलावा, 3.5mm जैक और Bluetooth 3.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Also Read: Nokia 125, Nokia 150 लॉन्च : नोकिया लाया दो नये फोन, कीमत Rs 2000 से शुरू

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें