27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Slow Internet Speed? ये तरीके अपनाएंगे, तो रॉकेट से भी तेज चलेगा इंटरनेट

How to increase internet speed: अगर आपको अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट स्पीड अच्छी नहीं मिल रही है, तो हम आपको बताते हैं इस समस्या से निबटने के कुछ आसान उपाय. तेज इंटरनेट स्पीड पाने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.

How to increase internet speed: अगर आपको अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट स्पीड अच्छी नहीं मिल रही है, तो हम आपको बताते हैं इस समस्या से निबटने के कुछ आसान उपाय. तेज इंटरनेट स्पीड पाने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.

Cache Files क्लियर करते जाएं

यह स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट की बड़ी वजह है. इससे फोन धीमा चलने लगता है और इंटरनेट भी स्लो हो जाता है. इसके लिए आप हर पांच दिन या छह दिन पर अपने फोन से ऐसी फाइल्स को साफ करते रहें. ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनसे कैशे फाइल्स को हटा सकते हैं.

Also Read: Mobile Internet Speed के मामले में भारत की रैंकिंग सुधरी, लेकिन अब भी इतने देशों से पीछे
बैकग्राउंड में ऐप्स तो नहीं चलते?

बैकग्राउंड में चलनेवाले ऐप्स आपकी डेटा खपत बढ़ाने के साथ इंटरनेट स्पीड धीमी कम कर देते हैं. इसके लिए डेटा सेटिंग में जाकर देखें कि कौन सी ऐप कितना डेटा ले रही है. जो ऐप गैरजरूरी लगे, उसे तुरंत बैकग्राउंड डेटा ऐक्सेस ऑफ करें.

नेटवर्क सेटिंग्स बदल डालें

आपके फोन में नेटवर्क टाइप 4जी या एलटीई हो तो बेहतर है. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें. यहां प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप में 4जी या एलटीई ऑप्शन चुनें. इससे आपका नेटवर्क 3जी या 2जी पर नहीं जाएगा और आपको बढ़िया इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

Also Read: Jio vs Vi vs Airtel: 4G डाउनलोड स्पीड में जियो टॉप पर, जानें दूसरी कंपनियों का हाल
सोशल मीडिया ऐप्स पर नजर रहे

फोन में मौजूद फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी इंटरनेट स्पीड कम कर देते हैं और डेटा की भी खपत ज्यादा करते हैं. इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो बंद कर दें. साथ ही, फोन के ब्राउजर को डेटा सेव मोड में सेट करें.

APN सेटिंग भी जरूरी

जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया और बीएसएनएल यूजर्स अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि आपके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का ऐक्सेस पॉइंट नेटवर्क सही हो. स्पीड अच्छी नहीं मिल रही, तो एपीएन सेटिंग्स मेन्यू में जाकर Reset to Default चुनें.

Also Read: BSNL का बंपर रीचार्ज प्लान! 36 रुपये में कॉलिंग डेटा सबकुछ, Jio Airtel Vi भी पीछे छूटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें