28.5 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

How To : स्मार्टफोन से ऐसे क्लिक करें शानदार फोटो, फॉलो करें ये टिप्स

आज के समय में स्मार्टफोन वाला हर व्यक्ति एक फोटोग्राफर है, क्योंकि आज के स्मार्टफोन के कैमरे डीएसएलआर कैमरों के साथ मुकाबला कर रहे हैं. स्मार्टफोन में कैमरा सेटिंग्स, लाइटिंग, सीन मोड, कंपोजिशन और आपकी क्रिएटिविटी का सही उपयोग कर आप फोटोग्राफी बेहतर बना सकते हैं.

Smartphone Photography Tips : आजकल फोटोग्राफी का दौर बहुत बदल चुका है. आज के समय में स्मार्टफोन वाला हर व्यक्ति एक फोटोग्राफर है, क्योंकि आज के स्मार्टफोन के कैमरे डीएसएलआर कैमरों के साथ मुकाबला कर रहे हैं. और स्मार्टफोन ने धीरे-धीरे पारंपरिक कैमरे की जगह ले ली है. अब प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी अपने स्मार्टफोन से ही क्विक स्नैपशॉट लेते हैं. वर्तमान में अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके भी शानदार फोटोज कैप्चर करना आसान है. यही नहीं, स्मार्टफोन कैमरे को ऑपरेट करना आसान है. बस अपना फोन बाहर निकालें और एक बटन दबाएं. आपकी मनपसंद फोटो कैप्चर हो जाएगी. स्मार्टफोन में कैमरा सेटिंग्स, लाइटिंग, सीन मोड, कंपोजिशन और आपकी क्रिएटिविटी का सही उपयोग करके आप अपनी फोटोग्राफी को बेहतर बना सकते हैं. स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना आसान हो सकता है, लेकिन यह आपकी बारीक जानकारियों पर भी निर्भर करता है. आज, 19 अगस्त 2023 को, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर हम आपको स्मार्टफोन से दिलकश तस्वीरें क्लिक करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

कैमरे का लेंस साफ रखें

अपने लेंस को साफ रखना सबसे जरूरी है. जब आपका लेंस स्वच्छ होता है, तो आपकी तस्वीरें स्पष्ट और विस्तृत आती हैं, जिससे आप मनपसंद फोटो आसानी से क्लिक कर सकते हैं. इसके उलट, अगर आपका लेंस गंदा है, तो आपकी मेहनत को बेकार कर सकता है. ऐसे में तस्वीरें क्लिक करने से पहले अपने फोन के लेंस को साफ करने का ध्यान रखें.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

स्क्रीन पर टैप करें, मिलेगा अच्छा फोकस

अच्छे फोकस के लिए स्क्रीन पर टैप करना बहुत जरूरी है. कैमरा इसके जरिये पहचानता है कि वह किस सब्जेक्ट पर फोकस करना है. यदि आप किसी खास इमेज में किसी व्यक्ति को फोकस में रख रहे हैं, तो स्क्रीन पर टैप करने से कैमरा केवल उस व्यक्ति पर फोकस करेगा. यह ऑटोफोकसिंग की प्रक्रिया तब बेहतरीन तरीके से काम करेगी, जब दृश्य साफ और स्पष्ट हो.

हमेशा फ्लैश जरूरी नहीं

फ्लैश का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. आपके स्मार्टफोन के कैमरे में फ्लैश मौजूद होता है, लेकिन फोटो क्लिक करते समय इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. फ्लैश के साथ लिये गए दिन के समय के फोटो अक्सर अच्छे नहीं आते हैं, इसलिए हमेशा नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें.

Also Read: ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने आया Meta का AI लैंग्वेज मॉडल Llama2

प्राकृतिक फ्रेम का उपयोग करें

फोटो क्लिक करते समय अपनी क्रिएटिविटी दिखाना चाहिए. ध्यान रहे कि आप फोकस पर स्थिर रहें और अपने सब्जेक्ट को फ्रेम के सेंटर में प्लेस करने से बचें. कुछ कृत्रिम आकलन की जगह, खिड़की या मेहराब की तरह के प्राकृतिक फ्रेम का प्रयोग करें, जो निश्चित रूप से आपकी तस्वीर को संतुलित दिखाएगा.

ऑड्स गैदर का नियम फॉलो करें

ऑड्स गैदर के नियम का पालन करें और अपने सब्जेक्ट्स की एक समूह में तीन, सात या नौ जैसे विषम संख्या में ग्रुपिंग करें. एक उदाहरण के तौर पर, आप अपनी फोटोग्राफीज में लोगों के एक समूह को विषम संख्या में पंक्तिबद्ध कर सकते हैं. यह कोई टेक्निकल सीक्रेट नहीं है, बल्कि यह शुद्ध आर्ट ऑफ फोटोग्राफी का हिस्सा है. विषम संख्या का उपयोग, अपने विशेष कारणों से, समूहों में आकर्षक दिखता है.

Also Read: WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर, AI Stickers से मजेदार होगी चैटिंग

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub