35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Google Algorithm में होने वाला है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा नया

Google अपने एल्गोरिथम में बहुत जल्द काफी बड़े बदलाव करने वाला है. इस बदलाव के आने के बाद अब गूगल पर लिखे गए कंटेंट यूजर्स पर केंद्रित होंगे न कि SEO पर. बता दें अपडेट के बाद केवल उन्हीं कंटेंट को बढ़ावा मिलेगा जो कि प्रामाणिक है और रीडर्स के इंटरेस्ट पर केंद्रित है.

Google Algorithm Update: गूगल ने आने वाले हफ्ते में अपने एल्गोरिथम में बड़े बदलाव करने की घोषणा की है. इस अपडेट को Helpful Content का नाम दिया गया है. इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य यूजर्स के लिए लिखे गए लेखों को बढ़ावा देना है हुए इसके साथ ही SEO पर केंद्रित लेखों के मूल्यों में कमी करना है. हाल के प्रोडक्ट रिव्यु अपडेट के विपरीत, जो विशिष्ट प्रकार के पृष्ठों को लक्षित करता है, सहायक सामग्री अपडेट साइटव्यापी है. इसका मतलब है कि इसमें सभी पृष्ठों को प्रभावित करने की क्षमता मौजूद है. Helpful content अद्यतन एक नया संकेत भी प्रस्तुत करता है जिसका उपयोग Google वेब पेजों को Google में रैंक करने के लिए किया जाएगा. हालांकि, Google इन एल्गोरिथम बदलावों के बारे में जानकारी दे रहा है, लेकिन, तैयारी के लिए एक सप्ताह लंबा समय नहीं है. बता दें, कोई यह तर्क दे सकता है कि सभी साइटों को पहले स्थान पर मनुष्यों के लिए लिखा जाना चाहिए.

Google ने Twitter पर दी जानकारी

गूगल ने अपने ट्वीट में लिखा “अगले हफ्ते, हम Helpful Content Update लॉन्च करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को मुख्य रूप से सर्च इंजन ट्रैफिक के लिए बनाई गई सामग्री के बजाय लोगों द्वारा लिखी गई अधिक मूल, उपयोगी कंटेंट दिखाई दे.”

Helpful Content Update कैसे करता है काम

Google Algorithm का यह नया अपडेट उन सभी साइट्स पर बुरा प्रभाव डालेगा जिनपर भारी मात्रा में सामग्री मौजूद हैं लेकिन, वह किसी के भी काम की नहीं है, यह उस पर मौजूद सामग्री की वैल्यू बहुत ही कम है. यह अपडेट उन सभी साइट्स पर नजर रखेगा जिनमें मौजूद सामग्री किसी भी यूजर के लिए काम की साबित नहीं होगी.

Google Helpful Content से जुड़ी कुछ खास बातें

  • Google का यह नया अपडेट मैन्युअल नहीं है बल्कि मशीन लर्निंग द्वारा स्वचालित किया जाता है.

  • अगर किसी भी साइट पर भारी मात्रा में बिना काम की सामग्री पड़ी हो फिर भी अगर एक भी काम की सामग्री होगी तब भी वह Google पर रैंक कर सकेगी.

  • इस अपडेट के आने के बाद केवल इंग्लिश साइट्स पर इसका असर पड़ेगा. बाकी कसी भी भाषा की साइट पर इसका फिलहाल कोई असर नहीं देखा जा सकेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें