31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फेसबुक और रे-बैन ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट चश्मा,कहा -‘शेयर-कैप्चर करने और सुनने का नया तरीका’

Facebook, Ray-Ban, Smart glasses, Facebook Smart Glasses : फेसबुक ने लग्जरी आईवियर कंपनी रे-बैन के साथ मिलकर पहला स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है. इस स्मार्ट चश्मे का नाम फेसबुक स्मार्ट ग्लासेज (Facebook Smart Glasses) नाम दिया गया है. इस हाई-टेक चश्मे के लिए फेसबुक और रे-बन ने पार्टनरशिप की है.

फेसबुक ने लग्जरी आईवियर कंपनी रे-बैन के साथ मिलकर पहला स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है. इस स्मार्ट चश्मे का नाम फेसबुक स्मार्ट ग्लासेज (Facebook Smart Glasses) नाम दिया गया है. इस हाई-टेक चश्मे के लिए फेसबुक और रे-बन ने पार्टनरशिप की है.

https://twitter.com/Facebook/status/1435999478234837000

लॉन्चिंग के बाद फेसबुक ने ट्वीट कर कहा है कि ”हमारा पहला-जेन स्मार्ट चश्मा, जो आपको व्यक्ति के फोटो और वीडियो को कैप्चर करने और साझा करने, संगीत सुनने और फ्रेम में बने स्पीकर से फोन कॉल लेने की सुविधा देता है. इसके लिए किसी हेडफोन की जरूरत नहीं है. आप किन पलों को कैद करेंगे?”

वहीं, लग्जरी आईवियर कंपनी रे-बैन ने ट्वीट कर कहा है कि ”आज हम फेसबुक के साथ रे-बैन इतिहास बना रहे हैं. पेश है रे-बैन स्टोरीज हमारी पहली पीढ़ी के स्मार्ट ग्लास. शेयर, कैप्चर करने और सुनने का नया तरीका.”

मालूम हो कि इससे पहले फेसबुक के एआर और वीआर के वाइस प्रेसीडेंट एंड्रयू बोसवर्थ ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्मार्ट ग्लासेज का टीजर साझा किया था. साथ ही ‘09.09.2021’ टेक्स्ट के साथ बैनर भी शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि स्मार्ट ग्लासेज 9 सितंबर, 2021 को लॉन्च किये जायेंगे.

https://twitter.com/boztank/status/1434947706393223168

फेसबुक स्मार्ट ग्लासेज में क्लासिक रे-बन फ्रेम होगा. साथ ही इसमें इंटीग्रेट एआर फीचर्स भी होंगे. रे-बैन ने कहा था कि रे-बैन और फेसबुक आपकी दुनिया को देखने के तरीका बदलने के लिए एक साथ आ रहे हैं.

इस स्मार्ट ग्लासेज में वॉयस असिस्टेंट के साथ हाई रिजॉल्यूशन इंटीग्रेट डिस्प्ले है. उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के साथ इसे जोड़ सकते हैं. रे-बैन ने कहा है कि फेसबुक स्मार्ट ग्लासेज को अभी कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध कराये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें