Electric Bullet Bike Made in Rs 70000 : बाइक की बात हो, तो सबसे पहला नाम बुलेट का आता है. पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में बुलेट मोटरसाइकिल का कोई जवाब नहीं है. यही वजह है कि आज का लगभग हर युवा इसका दीवाना है. यह बात अलग है कि इसकी ज्यादा कीमत और कम माइलेज की वजह से इसे खरीदना और चलाना, सबके बस की बात नहीं है. इसी बीच हरियाणा के हिसार में रहनेवाले महावीर पेंटर ने इसका हल निकालने की कोशिश की है.
400 किलो वजन उठाने की क्षमता
हरियाणा के हिसार स्थित सीसर गांव में रहनेवाले महावीर पेंटर ने 70 हजार रुपये में इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक बना डाली है. इसकी खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी की मदद से बना है. इसमें 12 वोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और इसे चार्ज करने के बाद बाइक 50 किलोमीटर तक चल सकती है और इसमें लगभग 400 किलो वजन उठाने की क्षमता है.
सपना ड्रोन बनाने का
इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक बनानेवाले महावीर पेंटर बताते हैं कि उनका बचपन से ही अलग-अलग चीजों का आविष्कार करने का शौक था. उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल से लेकर छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तक बनाया है. हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक तैयार किया है. उनका कहना है कि इससे तेल की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा. महावीर पेंटर ने बताया कि उनका आगे का सपना ड्रोन बनाने का है.