34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BMW ने पेश की 42 लाख की मोटरसाइकिल, PickUp ऐसी जो आपके होश उड़ा दे

2021 BMW M 1000 RR: जर्मनी की ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल एम1000 आरआर (2021 BMW M 1000 RR) पेश की है, जिसकी शोरूम कीमत 42 लाख रुपये से शुरू है.

2021 BMW M 1000 RR: जर्मनी की ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने भारत में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल एम1000 आरआर (2021 BMW M 1000 RR) पेश की है, जिसकी शोरूम कीमत 42 लाख रुपये से शुरू है.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में BMW Motorrad का पहला M मॉडल कंप्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिये देश में लाया गया है और इसे कंपनी के डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. 2021 बीएमडब्ल्यू M 1000 RR को Rain, Road, Dynamic और Race के साथ चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जो व्यक्तिगत सेटिंग्स के साथ राइडर की मदद करते हैं.

यह मोटरसाइकिल दो संस्करणों – बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर (कीमत 42 लाख रुपये) और बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कंप्टीशन (कीमत 45 लाख रुपये) में उपलब्ध है. बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर एक 999 सीसी, 4-सिलिंडर इन-लाइन इंजन द्वारा संचालित होती है और 3.1 सेकेंड में 0-100 किमी की रफ्तार हासिल कर सकती है.

लाइट व्हाइट, रेसिंग ब्लू मेटलिक और रेसिंग रेड कलर स्कीम में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू M1000 RR को बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकता है. कंपनी इसकी पेशकश तीन साल/अनलिमिटेड किमी की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ करती है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस बारे में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा कि ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू M 1000 RR रेसट्रैक के लिए तैयार की गई एक परफाॅर्मेंस ओरिएंटेड बाइक है.

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां
Also Read: Fastest Electric Bike: आ गई भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 150Km की रेंज और 120Km टॉप स्पीड, जानें कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें