17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी प्रेमचंद महाविद्यालय में एमए में नामांकन शुरू

सिलीगुड़ी. रवींद्र भारती विश्वविद्यालय से मान्यता मिलने के बाद से सेवक रोड स्थित मुंशी प्रेमचंद महाविद्यालय में बुधवार से मास्टर ऑफ आर्टस (एमए) के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन प्रक्रिया पूरे एक महीने यानी छह अक्टूबर तक जारी रहेगी. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ दिलीप दास ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में […]

सिलीगुड़ी. रवींद्र भारती विश्वविद्यालय से मान्यता मिलने के बाद से सेवक रोड स्थित मुंशी प्रेमचंद महाविद्यालय में बुधवार से मास्टर ऑफ आर्टस (एमए) के लिए नामांकन शुरू हो गया है.

नामांकन प्रक्रिया पूरे एक महीने यानी छह अक्टूबर तक जारी रहेगी. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ दिलीप दास ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को दी.

उन्होंने बताया कि एमए कोर्स यहां से शुरू करने के लिए महाविद्यालय की ओर से रवींद्र भारती विश्वविद्यालय को आवेदन किया गया था. जिसे विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर लिया. श्री दास ने बताया कि एमए के लिए विद्यार्थी भूगोल और सामाजिक विज्ञान को छोड़कर बांग्ला, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, एडुकेशन, पोलिटिकल साइंस व इंवायरमेंटल स्टडीज विषयों का अध्ययन कर सकेंगे. एमए के क्लास सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को अपराह्न तीन बजे से कराये जायेंगे. प्रेस-वार्ता के दौरान प्रोफेसर डॉ अरूण कुमार सनफुई, महाविद्यालय के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष करमा मिंज व सदस्य राम छेत्री ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें