पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति ओबेदूल रहमान, ससुर सत्तार शेख एवं सास रेहाना बीबी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत गृहवधू का नाम एलिना बीबी (22) है. उसका मायका वैष्णवनगर के हाजीटोला गांव में है. चार साल पहले उसकी शादी सबदलपुर गांव के ओबेदूल रहमान से हुई थी. ओबेदूल रहमान पेशे से मजदूर है. दोनों की डेढ़ साल की एक बेटी भी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उस पर अत्याचार करते थे.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि शनिवार को ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था. इस काम में उसके माता-पिता ने उसकी मदद की थी. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि एलीना बीबी को दो दिनों तक नहीं देखने के बाद गांव के लोगों को शक हुआ. उसके पिता के घर से उसकी जानकारी प्राप्त की गई. वहां भी वह नहीं थी. मंगलवार की सुबह गांव वाले ओबेदूल के घर पहुंच गये. घर के पास ही नयी मिट्टी के टीले को देखकर लोगों को संदेह हुआ.
तत्काल इस बात की सूचना वैष्णवनगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस एलीना बीबी के माता-पिता को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. दिन के 11 बजे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मिट्टी की खुदाई की गई. कुछ ही मिंटों बाद एलीना के शव को बरामद कर लिया गया. मृतका के भाई जहीरूल शेख का कहना है कि उसकी बहन के साथ पति तथा ससुराल के लोग रोजाना मारपीट करते थे.
दहेज की मांग को लेकर कई बार हत्या की धमकी दी गई थी. उन लोगों ने दहेज में मोटरसाइकिल तो दी ही, साथ ही नगद रुपये भी दिये गये. उसके बाद भी उसकी बहन पर अत्याचार कम नहीं हुआ. सोमवार को दिन में इसी गांव के कुछ लोग बहन की तलाश में यहां आये थे. यहां नहीं मिलने पर हत्या की आशंका गहराने लगी. आखिरकार उसकी बहन की हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक सैयद बकार रजा का कहना है कि गृहवधू की हत्या का मामला दर्ज हुआ है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कालियाचक तीन ब्लॉक के बीडीओ दुलाल चन्द्र की उपस्थिति में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.