तृणमूल ने लगाया आरोप : पुराने वीडियो का हो रहा इस्तेमाल
Advertisement
तृणमूल नेता के नाचने का वीडियो वायरल
तृणमूल ने लगाया आरोप : पुराने वीडियो का हो रहा इस्तेमाल बदनाम करने के लिए भाजपा चल रही है चाल दिनहाटा : दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष की धमाकेदार गीत के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा दिनहाटा नामक एक फेसबुक पेज से इस वीडियो को वायरल […]
बदनाम करने के लिए भाजपा चल रही है चाल
दिनहाटा : दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष की धमाकेदार गीत के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा दिनहाटा नामक एक फेसबुक पेज से इस वीडियो को वायरल करने का आरोप सामने आया है. आरोपी दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष मफिजुल हक ने कहा कि राजनैतिक हित साधने के लिए भाजपा पुराना वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम कर रही है.
वहीं भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने कहा कि सोशल मीडिया का वीडियो सच्चा है. अगर झूठा है तो इसे पंचायत समिति के अध्यक्ष साबित करके दिखायें या पदत्याग करें.
वायरल वीडियो में मफिजुल हक के साथ एक महिला व एक युवक को भी नाचते देखा जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया में जोरों की आलोचन शुरू हो गयी है. वायरल वीडियो को लेकर दिनहाटा 1 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा तृणमूल नेता मफिजुल हक ने कहा कि यह 2016 में कोलकाता के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी का वीडियो है. उस समय वे अध्यक्ष नहीं थे. तीन साल बाद तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुछ लोग उन्हें कलंकित कर रहे है.
उन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ रहते हुए अनेकों के साथ ऐसी बातें होती है. इसमें कुछ अन्याय नहीं है. उल्लेखनीय है कि बीते पंचयत चुनाव में दिनहाटा में तृणमूल के दो गुटों के बीच मुकाबला हुआ था. इसमें एक गुट ने युवा तृणमूल के नाम पर निर्दलीय लड़ाई में जीत हासिल की थी. मफिजुल हक तृणमूल के मदर गुट प्रत्याशी रहकर जीते थे. बाद में वह युवा तृणमूल में शामिल होकर पंचायत समिति के अध्यक्ष बन गये. राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि यह वीडियो उसी दौरान बनाया गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement