Advertisement
शहीद दिवस को लेकर तृणमूल ने कई जगह की सभा
चामुर्ची : तृणमूल की ओर से कोलकाता में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह को लेकर रविवार को बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल की ओर से एक सभा आयोजित की गयी. इस सभा में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल सभापति राजू गुरूंग, नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मनोज तमांग, तृणमूल जिला सचिव गुड्डू सिंह सहित कई […]
चामुर्ची : तृणमूल की ओर से कोलकाता में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह को लेकर रविवार को बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल की ओर से एक सभा आयोजित की गयी. इस सभा में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल सभापति राजू गुरूंग, नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मनोज तमांग, तृणमूल जिला सचिव गुड्डू सिंह सहित कई नेतागण उपस्थित थे.
इस सभा में शहीद दिवस को लेकर चर्चा करते हुए क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को समारोह में उपस्थित होने का आह्वान किया गया. ब्लॉक तृणमूल सभापति राजू गुरूंग ने बताया कि चाय बागान क्षेत्र से इस बार काफी संख्या में लोग शहीद दिवस समारोह में उपस्थित होंगे. इसके लिए बूथ स्तर पर प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया पहले की पहले की अपेक्षा तृणमूल की स्थिति काफी मजबूत हुई है. लोगों में मां माटी मानुष सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है.
पेटला और गोसानीमारी में निकली रैली
दिनहाटा : कोलकाता में 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर दिनहाटा के तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरु हो गयी है. कार्यक्रम को लेकर संगठन की ओर से शनिवार की शाम को दिनहाटा के इलाकों में अलग-अलग रैलियों का आयोजन किया गया. इन रैलियों में युवा वर्ग की भागीदारी उल्लेखनीय रही.
रैली ने तृणमूल युवा के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के संयोजक नारायण शर्मा, संगठन के दिनहाटा और सिताई ब्लॉक अध्यक्ष परिमल राय, दिनहाटा नगर-ब्लॉक अध्यक्ष अजय राय, युवा नेता आनंद बर्मन, समाज सेवी बादल सरकार, महिला नेत्री गीता बर्मन, मरण मंडल, सत्तार मियां के नेतृत्व में गोसानीमारी में रैली ने बाजार व प्रमुख इलाकों की परिक्रमा की. वहीं, पेटला बाजार में भी एक रैली निकाली गयी जिसमें नारायण शर्मा और अजय राय की मुख्य रुप से उपस्थिति रही. इन दोनों रैलियों के जरिये कोलकाता के 21 जुलाई की शहीद दिवस का आह्वान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement