12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप ने की सीबीआइ से जांच कराने की मांग

भाजपा ने काली प्रतिमाओं के तोड़े जाने के मुद्दे पर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में विरोध मार्च निकालने की अनुमति के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

तीन नवंबर को विरोध मार्च निकालने की मांग

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा ने काली प्रतिमाओं के तोड़े जाने के मुद्दे पर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में विरोध मार्च निकालने की अनुमति के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. भाजपा ने न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए तीन नवंबर को विरोध मार्च निकालने की अनुमति मांगी है.

न्यायाधीश ने मामला दायर करने की अनुमति दे दी है. इस मामले की सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती है. दूसरी ओर, विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है. इस मामले की भी जल्द ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पाल की खंडपीठ द्वारा सुनवाई होने की संभावना है. पिछले मंगलवार को काकद्वीप के सूर्यनगर ग्राम पंचायत के उत्तर चंदननगर नस्करपारा में एक काली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया था. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 117 पर मूर्ति रखकर सड़क जाम कर दी थी. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गांव में अशांति फैलाने के लिए मूर्ति को नष्ट करने की योजना बनायी थी. इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. पुलिस ने नारायण हलधर नामक एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने नशे की हालत में अपराध किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel