संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण कोलकाता के एक आलीशान अपार्टमेंट में पालतू कुत्ते के जहां-तहां मलमूत्र त्याग कराने को लेकर पाटुली इलाके में एक अपार्टमेंट में जमकर हंगामा मच गया. कुत्ते के मालिक डॉ दीपांकर रॉय ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने कुत्ते को टहलाने गये थे, तो अपार्टमेंट के लोगों ने उनके और उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की. इस घटना के संबंध में पाटुली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं अपार्टमेंट के लोगों ने इस तरह के आरोप को निराधार बताया है. लोगों का कहना है कि दीपांकर रॉय अपार्टमेंट कमेटी के किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. अपार्टमेंट के कुछ लोगों का कहना है कि कई बच्चे अपार्टमेंट के गार्डन व पार्क के कुछ हिस्सों में खेलते हैं. वहां पालतू जानवरों का प्रवेश वर्जित है. मलमूत्र त्याग करने से बच्चे संक्रमित हो सकते हैं. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, दीपांकर उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. वह अपने पालतू जानवरों से हर जगह शौच करवा रहे हैं.
हालांकि दीपांकर रॉय ने कहा, वह अपने कुत्ते को सड़क पर टहलाने ले जाते हैं, तो वह अपने साथ एक कचरा बैग रखते हैं. उनका पालतू कहीं गंदगी फैलाता है तो वह तुरंत उसे प्लास्टिक में भर लेते हैं. लगाये जा रहे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. पुलिस ने दोनों ही पक्षों की बातों को सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

