कॉलेज के ड्राइविंग पुल में अचेत हालत में मिला था छात्र
हिमाचल प्रदेश से पहुंचे मृतक के परिजन, हत्या की शिकायत दर्ज
संवाददाता, हावड़ा.
सांकराइल स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में एक छात्र की अस्वाभाविक मौत हुई है. मृत छात्र का नाम कपिल कुमार (21) था. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भगेड़ का रहनेवाला था. डेढ़ महीने पहले ही उसने इस कॉलेज में दाखिला लिया था. घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन हावड़ा पहुंचे. परिजनों ने इसे हत्या बताया है. मृतक के पिता विजय कुमार ने हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.
क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, कपिल इस कॉलेज में मरीन इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम वर्ष का छात्र था. शनिवार शाम को कॉलेज परिसर के अंदर ड्राइविंग पुल में (ड्राइविंग पूल मरीन इंजीनियरिंग के छात्र डाइविंग के लिए उपयोग करते हैं) कपिल को अचेत हालत में देखा गया. उसे तुरंत आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की खबर परिजनों को दी गयी. मृतक के पिता और बहन रविवार को हावड़ा पहुंचे.
मृतक की बहन मोनिका कुमारी ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि कपिल के सिर पर चोट है. कपिल को तैरना आता था, इसलिए डूब कर मौत होने का सवाल ही नहीं उठता है. वहीं, कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी अनिंदिता चक्रवर्ती ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. सीसीटीवी फुटेज समेत सारी जानकारियां पुलिस को दी गयी हैं. कपिल किसी को बिना बताये ही ड्राइविंग पुल में गया था. वह परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

