संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर और दमदम स्टेशन के बीच चंद पलों में हुए दो हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. चलती ट्रेन से गिरकर एक की मौत हो गयी और उसे देखने में दूसरे यात्री की भी ट्रेन से गिरकर जान चली गयी. हालांकि दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों अधेड़ उम्र के पुरुष यात्री हैं.
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक डाउन लोकल ट्रेन दमदम से विधाननगर स्टेशन की ओर आ रही थी, दमदम और विधाननगर स्टेशन के बीच ही एक यात्री गेट पर झूल रहा था, तभी वह बिजली के खंभे से टकराकर गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त दुर्घटना के बाद यात्री का शव लाइन नंबर दो और तीन के बीच में गिरा था. इस हादसे के तुरंत बाद ही डाउन लाइन नंबर चार पर दमदम से विधाननगर की ओर एक और ट्रेन आ रही थी, एक यात्री उस ट्रेन के दरवाजे से बाहर निकल कर यह देखने गया कि पहली दुर्घटना में क्या हुआ था, तभी वह भी विधाननगर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रेलवे पुल के खंभे से टकरा कर नीचे नहर के पानी में गिर गया. परिणामस्वरूप, उस यात्री की भी मौत हो गयी. यात्री का शव लाइन नंबर चार के नीचे नहर के पानी में तैर रहा था. इस दोहरे हादसे से अन्य रेल यात्री और स्थानीय निवासी स्तब्ध रह गये.
मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

