डोला सेन और माला राय ने दायर की याचिका, आज होगी सुनवाई
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया शुरू करने की जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इससे पहले तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके ने भी इसी मुद्दे पर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.सोमवार को तृणमूल की ओर से राज्यसभा सांसद डोला सेन और लोकसभा सांसद माला राय ने यह याचिका दायर की. मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची की पीठ के समक्ष होने की संभावना है. गौरतलब रहे कि इससे पहले जब बिहार में एसआइआर प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सुप्रीम कोर्ट में इसी तरह की याचिका दाखिल की थी.
इधर, सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने सिलीगुड़ी से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसआइआर दस्तावेजों से संबंधित कार्यों में निष्पक्षता बरती जाये और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

