कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को सुनवाई करेगा. यह याचिका पश्चिम बंगाल कांग्रेस समिति की ओर से दायर की गयी है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस समिति ने जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाते हुए कहा कि बिहार एसआइआर मामले की सुनवाई 11 नवंबर के लिए सूचीबद्ध है, लिहाजा उसी के साथ सुनवाई कर ली जाये, जिस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश को तय करना है कि पश्चिम बंगाल मामले में भी सुनवाई हमें करनी है या नहीं. यह मामला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमाल्य बागची की खंडपीठ के समक्ष उल्लेखित किया गया, जिसमें याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि इस याचिका को मंगलवार को सूचीबद्ध किया जाये.
क्योंकि एसआइआर से संबंधित अन्य मामलों (बिहार और तमिलनाडु) की सुनवाई पहले से ही मंगलवार निर्धारित है. इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से पहले से ही एसआइआर से संबंधित याचिका लंबित हैं, जिनकी सुनवाई 11 नवंबर को होनी है. देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट का रिवीजन एसआइआर चार नवंबर से शुरू हो चुका है. जिसका पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

