दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर इलाके की घटना
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर-2 ब्लॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक बेरोजगार बेटे ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शुकदेवपुर निवासी हरेंद्रनाथ वैद्य के रूप में हुई है, जिन्हें उनके बेटे सुप्रियो वैद्य ने कथित तौर पर धारदार हथियार से मार डाला. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुप्रियो लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर अपने पिता से पैसों की मांग करता था. इसी बात को लेकर घर में आये दिन झगड़े होते थे.
शनिवार शाम को जब सुप्रियो ने नशे के लिए पैसे मांगे, तो आर्थिक तंगी के कारण हरेंद्रनाथ ने पैसे देने से मना कर दिया. आरोप है कि इसी बात पर गुस्से में आकर सुप्रियो ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हरेंद्रनाथ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
चूंकि घर में कोई और मौजूद नहीं था, इसलिए इस घटना का पता देर से चला. पड़ोसियों ने जब घर में कोई हलचल नहीं देखी, तो झांककर देखा और हरेंद्रनाथ का शव फर्श पर पड़ा पाया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे सुप्रियो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या का कारण केवल नशे के पैसे थे या इसके पीछे कोई और वजह भी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

