संवाददाता, कोलकाता
चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं अभिनेता देव उर्फ दीपक अधिकारी तथा उनके परिवार के तीन सदस्यों को एसआइआर की सुनवाई के लिए उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है. हालांकि, सुनवाई की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गयी है. इस संबंध में देव ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि देव पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभिनेता देव को अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ एसआइआर सुनवाई में उपस्थित होकर नागरिकता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. इससे पहले अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य को भी एसआइआर सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था. भट्टाचार्य भी पश्चिम मेदिनीपुर जिले के निवासी हैं. इसके अलावा दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रहने वाले अभिनेता दंपती कौशिक बनर्जी और लाबोनी सरकार को भी नोटिस भेजे गये थे. दोनों सोमवार सुबह सुनवाई केंद्र पहुंचे और अपने दस्तावेज जमा किये.क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनके भाई को भी नोटिस
कोलकाता. चुनाव आयोग ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को एसआइआर प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग के अनुसार, शमी और कैफ के फॉर्म में कुछ अनियमितताएं पायी गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के प्रपत्रों में वंशानुक्रम मानचित्रण और स्व-मानचित्रण से संबंधित अनियमितताएं सामने आयी हैं. इसी के आधार पर आयोग ने नोटिस जारी कर उन्हें पांच जनवरी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एइआरओ) के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इस बीच मोहम्मद शमी ने चुनाव आयोग से समय की मांग की है. उन्होंने आयोग को लिखे पत्र में बताया है कि वह फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और बंगाल से बाहर हैं. शमी ने कहा कि नोटिस उन्हें मिल गया है और जैसे ही वह लौटेंगे, संबंधित अधिकारी से संपर्क करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

