21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहत कार्य के फंड का हुआ दुरुपयोग : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाये हैं.

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न कार्यों और योजनाओं में सीएजी से ऑडिट कराये जाने की मांग की है. सोमवार को महानगर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के नाम बदलकर राज्य सरकार आर्थिक अनुशासन का लगातार उल्लंघन कर अराजकता फैला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से लेकर 2023 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को धनराशि दी. लेकिन 2018 से 2023 के बीच सागरदिघी के काबिलपुर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रधान ने 17 घर अपने नाम कर लिये, जबकि नवदा ब्लॉक के एक प्रधान ने अपने चाचा, चाची, भतीजे और अन्य परिजनों के नाम पर 35 घर आवंटित कराये.उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल में भूस्खलन और बाढ़ राहत के लिए निर्धारित 134 करोड़ रुपये को आपदा प्रबंधन विभाग से हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में स्थानांतरित कर दिया. शुभेंदु ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए दी गयी राशि को किसी अन्य विभाग में उपयोग करना पूरी तरह अवैध है. उन्होंने आरोप लगाया कि दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स के भूस्खलन पीड़ितों की मदद करने के बजाय मुख्यमंत्री ने धनराशि का दुरुपयोग किया है.

यह कार्य निंदनीय, लज्जाजनक और अवैध है. उन्होंने आगे बताया कि दार्जिलिंग के सांसद ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह सचिव को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें क्षेत्र की दयनीय स्थिति का विस्तार से उल्लेख किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel