10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजन से निकला धुआं, हवाई अड्डे पर वापस लौटा निजी जेट विमान

कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से ठीक पहले एक निजी जेट विमान के इंजन से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद विमान को गहन निरीक्षण के लिए ‘टैक्सी बे’ (विमानों को रखने का स्थान) में वापस ले जाया गया.

संवाददाता, कोलकाता कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से ठीक पहले एक निजी जेट विमान के इंजन से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद विमान को गहन निरीक्षण के लिए ‘टैक्सी बे’ (विमानों को रखने का स्थान) में वापस ले जाया गया. कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पायलट ने तुरंत वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया जिसने उसे रुकने और ‘टैक्सी बे’ में वापस आने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र (एनएससी) बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई अड्डा अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को काबू में कर लिया. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार छह यात्रियों को लेकर एक निजी जेट उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था, तभी एक अन्य विमान के पायलट ने उसके इंजन से धुआं निकलता देखा. कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टोवी ने कहा कि विमान की गहन जांच की गयी, लेकिन कोई तकनीकी समस्या या आग के संकेत नहीं मिले. पट्टोवी ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद निजी जेट को प्रस्थान की अनुमति दे दी गयी. विमान ने पूर्वाह्न 11 बजे के बाद बाद उड़ान भरी. अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को मुंबई से कोलकाता आने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को भी बीच हवा में इंजन में खराबी के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel