इस घटना के बाद से ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आवाज उठायी है. वहीं, इधर अब भाजपा नेता शीलभद्र दत्ता ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के गलत प्रचार करने के कारण ही आतंकित होकर उक्त व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

