8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 को सिंगुर में हो सकती है पीएम नरेंद्र मोदी की सभा

18 जनवरी को सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने की संभावना है. इसकी जानकारी भाजपा हुगली जिलाध्यक्ष गौतम चट्टोपाध्याय ने दी है. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

प्रतिनिधि, हुगली

18 जनवरी को सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने की संभावना है. इसकी जानकारी भाजपा हुगली जिलाध्यक्ष गौतम चट्टोपाध्याय ने दी है. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसी क्रम में भाजपा के जिला और राज्य नेतृत्व ने सिंगूर के गोपालनगर इलाके में संभावित सभा स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान टाटा समूह द्वारा छोड़ी गयी जमीन सहित सिंगूर के विभिन्न भूखंडों को देखा गया. निरीक्षण दल में भाजपा हुगली जिलाध्यक्ष गौतम चट्टोपाध्याय, राज्य भाजपा के सचिव दीपाज्ञान गुहा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे. गौतम चट्टोपाध्याय ने कहा कि टाटा की जमीन के अलावा अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है और जो स्थान उपयुक्त होगा, वहीं जनसभा होगी. उधर, यह संभावना भी जतायी जा रही है कि यदि सिंगूर में प्रधानमंत्री की सभा नहीं हो पाती है, तो वह हावड़ा में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली/कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की. बनर्जी का जन्म पांच जनवरी 1955 को हुआ था. वह राज्य की तीन बार मुख्यमंत्री बनी हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.’ बनर्जी सात बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुईं और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. वह पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel