खगेन मुर्मू पर उत्तर बंगाल में किया गया था हमला
प्रतिनिधि, कोलकातामालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. करीब तीन सप्ताह पहले उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने के दौरान उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. इस दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने भाजपा सांसद को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की है. इससे पहले केंद्र ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी.गौरतलब है कि छह अक्तूबर को, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष सहित भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल डुआर्स के नागराकाटा इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने गया था. उस समय उन पर हमला किया गया. बताया जाता है कि ईंट-पत्थर फेंकने की इस घटना में सांसद की आंख के नीचे की हड्डी टूट गयी थी. वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाने की भी योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

