छठव्रतियों की सहायता के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग
प्रतिनिधि, हुगलीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर छठ पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न घाटों पर प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. मुख्यमंत्री ने हुगली के कई छठ घाटों का वर्चुअल उद्घाटन कर श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की. भद्रेश्वर के शिवबाटी घाट पर राज्य के सूचना व सांस्कृतिक विभाग के मंत्री इंद्रनील सेन, जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जवालगी, एसडीओ विष्णु दास और भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, डीसीपी अलकनंदा भवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने घाट पर पहुंचकर छठव्रतियों की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं का निरीक्षण किया. वहीं, चुंचुड़ा के अन्नपूर्णा घाट पर विधायक तपन दासगुप्ता, विधायक असित मजुमदार, एडीएम (डेवलपमेंट) अमितेंदु पाल और एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय भूमिका निभायी. श्रीरामपुर के राय घाट पर जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, एसडीओ शंभूद्वीप सरकार, कर्माध्यक्ष डॉ सुबीर मुखोपाध्याय और चेयरमैन गिरधारी साहा मौजूद रहे. उधर, रिसड़ा में चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

