कोलकाता. राज्य में सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा और बचाव उपायों पर नबान्न में एक आपात बैठक बुलायी गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने शनिवार को यह बैठक बुलायी है. बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जायेगी, साथ ही निजी अस्पतालों के सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की जायेगी. मुख्य सचिव मनोज पंत शनिवार दोपहर 12 बजे से यह उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी सरकारी अस्पतालों के प्राचार्यों और अधीक्षकों को शामिल होने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे. वहीं, खबर है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त को भी इस बैठक में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

