श्यामनगर : परीक्षा केंद्र जाने के रास्ते में पलटी ऑटो
आइसीएससी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने मां संग जा रही था छात्रा
बीच रास्ते में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी, एक की मौत, दो अन्य अभिभावक घायल
संवाददाता, जगदल जगदल थानांतर्गत श्यामनगर इलाके में यात्रियों से भरी एक ऑटो मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. उसमें सवार होकर परीक्षा देने जा रही एक छात्रा ने इस हादसे में परीक्षा से पहले ही अपनी मां को खो दिया. फिर भी छात्रा ने परीक्षा दी. मृत महिला का नाम सिउली सेन गुप्ता (42) है.जानकारी के मुताबिक, सोदपुर के एक गैर सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का परीक्षा केंद्र श्यामनगर के आतपुर के एक स्कूल में पड़ा है. सिउली सेनगुप्ता की बेटी सृजा सेनगुप्ता भी मंगलवार को आइसीएससी बोर्ड के दसवीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही थी. सृजा की मां उसे लेकर सोदपुर से ट्रेन से श्यामनगर पहुंची. वहां से ऑटो पर चढ़ी. ऑटोरिक्शा पर कुल छह लोग सवार होकर परीक्षा केंद्र के लिए ही रवाना हुए थे, जिसमें तीन परीक्षार्थी और तीन उनके अभिभावक थे. सृजा और उसकी मां भी उसी ऑटो पर थीं. ऑटो श्यामनगर के पावर हाउस के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक वैन से अचानक टकराकर पलट गयी. इस हादसे में सभी को चोटें आयी. हालांकि सिउली पूरी तरह से अचेत हो गयीं. उन्हें तुरंत भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं हादसे में अन्य दो परीक्षार्थियों के अभिभावक भी जख्मी हुए हैं. उन्हें भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, चोटिल छात्रा सृजा को परीक्षा केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. परीक्षा से पूर्व ही ऐसी घटना से सृजा शोक में डूबी है. घटना में अन्य दो परीक्षार्थी के परिजन जख्मी है. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

