संवाददाता, कोलकाता
सॉल्टलेक के दत्ताबाद निवासी स्वर्ण कारोबारी स्वपन कामिला की हत्या के मामले की जांच अब विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग को सौंप दी गयी है. इस मामले ने नये मोड़ ले लिए हैं, क्योंकि पूछताछ में सामने आया है कि उत्तर बंगाल के रायगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने खुद व्यवसायी की पिटाई की थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों राजू ढाली और तूफान थापा से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी सामने आयी है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर विधाननगर दक्षिण थाने में हत्या, साजिश और अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.
जांच में सामने आया कि बीडीओ प्रशांत बर्मन ने स्वपन कामिला को न्यूटाउन स्थित अपने घर ले जाकर वहां उनकी पिटाई की थी. इसके बाद व्यवसायी का शव 28 अक्तूबर को न्यूटाउन के जात्रागाछी इलाके की एक नहर से बरामद हुआ. स्वपन कामिला पश्चिम मेदिनीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दिलमतिया गांव के रहने वाले थे और दत्ताबाद में किराये की दुकान लेकर सोने का कारोबार करते थे.
हालांकि बीडीओ प्रशांत बर्मन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा : यह मेरे खिलाफ रची गयी साजिश है. लेकिन साजिशकर्ता नहीं बचेंगे, क्योंकि न्यायिक व्यवस्था में मुझे भरोसा है. सत्य की जीत होगी.
इस बीच, विधाननगर पुलिस के खुफिया विभाग ने दक्षिण थाने से केस अपने हाथ में ले लिया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार राजू ढाली बीडीओ प्रशांत बर्मन का निजी ड्राइवर था, जब भी वह कोलकाता आते थे. वहीं तूफान थापा को भी बीडीओ का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस अब इस मामले में दोनों आरोपियों और बीडीओ के बीच संबंधों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

