कोलकाता. ससुराल में खुद को कमरे में बंद कर गृहिणी ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. घटना आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित वीआइपी नगर में सोमवार सुबह 8.30 बजे की है. मृत गृहिणी का नाम रानी कुमारी (25) बताया गया है. उसके पति का नाम अमरेंद्र साव है. उसका रानी से विवाह गत वर्ष 11 जुलाई को हुआ था. खबर पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में परिवार के सदस्यों ने बताया कि रानी के पति अमरेंद्र सोमवार सुबह घर से पिकनिक गार्डेन रोड पर स्थित अपने दुकान के लिए घर से निकल गये थे. पुलिस को रानी की सास आशा देवी ने बताया कि इसी बीच करीब 8.30 बजे रानी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी आवाज देने के बावजूद वह कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही थी. इसके बाद पुलिस को खबर देने के साथ रानी के पति अमरेंद्र को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिस के साथ जब खबर पाकर अमरेंद्र वहां पहुंचे तो कमरे का ताला तोड़कर भीतर पहुंचा गया. वहां रानी को फंदे से लटकी हालत में पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

