स्टेशन प्रबंधन व स्थानीय पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना बैठक का मुख्य उद्देश्य
संवाददाता, कोलकातागंगासागर मेले के दौरान राज्य में पहुंचने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सियालदह मंडल बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. सोमवार को राज्य पुलिस प्रशासन, कोलकाता पुलिस व सियालदह मंडल के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सियालदह मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ रेलवे राजकीय पुलिस, कोलकाता और बंगाल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सियालदह, काकद्वीप एवं नामखाना स्टेशन पर यात्रियों के अवागमन को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठका का मुख्य उद्देश्य स्टेशन प्रबंधन और स्थानीय पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. बैठक में गंगासागर मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों के बेहतर, तेज और सुरक्षित आवागमन की सुविधा पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), सियालदह, प्रसून चक्रवर्ती ने की. बैठक का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, सियालदह मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया.प्रसून चक्रवर्ती ने कहा कि आगामी गंगासागर मेला के लिए कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल पुलिस की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि स्टेशन की आंतरिक कार्यकुशलता के साथ-साथ बाहरी संपर्क व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे. सियालदह मंडल ने आम जनता के लिए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए कोलकाता पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया तथा यात्रियों से धैर्य एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की.
बैठक के प्रमुख बिंदु
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के डीसी के साथ प्रत्यक्ष परामर्श कर स्टेशन क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसका उद्देश्य स्टेशन के प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर यातायात जाम को कम करना तथा यह सुनिश्चित करना था कि व्यावसायिक एवं निजी वाहन मुख्य मार्ग को अवरुद्ध न करें.
सियालदह स्टेशन पर प्रतिदिन भारी तादाद में यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रसून चक्रवर्ती ने रेलवे सुरक्षा बल एवं कोलकाता पुलिस के बीच समन्वित भीड़ प्रबंधन रणनीति पर बल दिया गया. इसके अंतर्गत प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर एवं शहर क्षेत्र तक यात्रियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित की जायेगी.आपात स्थितियों एवं व्यस्त समय में यात्रियों की बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन एवं कोलकाता पुलिस के बीच बेहतर समन्वय एवं संचार व्यवस्था का एक ढांचा तैयार किया गया, जिसकी निगरानी वार रूम के माध्यम से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

