19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह पहुंची पहली एसी लोकल, 2503 यात्रियों ने किया सफर

सियालदह-राणाघाट रूट पर सोमवार को पहली एसी लोकल ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की, जिसमें कुल 2503 यात्रियों ने सफर का आनंद लिया.

बिना टिकट यात्रा कर रहे चार यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

संवाददाता, कोलकाता.

सियालदह-राणाघाट रूट पर सोमवार को पहली एसी लोकल ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की, जिसमें कुल 2503 यात्रियों ने सफर का आनंद लिया. रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एसी लोकल चलाने का फैसला किया था.

सुबह 8:29 बजे राणाघाट से रवाना हुई 01638 डाउन एसी लोकल ट्रेन ठीक 10:10 बजे सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची. हावड़ा मंडल के डीपीओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार, 1126 सीटों की क्षमता वाली यह ट्रेन पहले दिन पूरी तरह से भरी हुई थी. यात्रियों की बड़ी संख्या के बावजूद इस यात्रा में टिकट चेकिंग को लेकर सख्ती बरती गयी. डाउन ट्रेन में एक और वापसी यात्रा (अप ट्रेन) में तीन यात्री बिना टिकट पकड़े गये, जिन पर जुर्माना लगाया गया. दोनों ट्रेनों में 10 से ज्यादा टिकट निरीक्षक और आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया था. राणाघाट से बैरकपुर जा रहे यात्री रजत सरकार ने इस एसी लोकल में यात्रा करने पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने कहा : यह मेरे लिए एक सुखद अनुभव था. मुझे लगा कि मेरा भाग्य था कि मैं पहली एसी लोकल में सफर कर रहा हूं. उन्होंने इस रूट को एसी लोकल के लिए सबसे उपयुक्त बताते हुए रेलवे को धन्यवाद दिया. शाम 6:50 बजे सियालदह से राणाघाट के लिए रवाना हुई 01637 अप एसी लोकल भी तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel