संवाददाता, कोलकाता
बालीगंज थानाक्षेत्र के शरत बोस रोड स्थित बेलतला बस्ती में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. जान बचाने के दौरान भागने में छह लोग झुलस गये. इनमें से दो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों के नाम सुपर्णा चक्रवर्ती (51), शकुंतला जाना (56), शुभजीत अधिकारी (24), शंपा मंडल (35), रघु मंडल (35) और राजू मंडल (26) हैं. इनमें से सुपर्णा व शकुंतला का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, शेष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया.घटना सोमवार दोपहर 2.40 बजे की है. आग की खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. हालांकि, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि बस्ती की एक झोपड़ी में गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग लगी. आग की लपटें धीरे-धीरे फैलने लगीं. इस दौरान उस झोपड़ी में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए उस परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ. आग फैलने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे बुझाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में दमकलकर्मी सूचना पाकर वहां पहुंच गये व आग बुझाने में जुट गये.
पता चला है कि जिस झोपड़ी में आग लगी थी, वह उसके सामने स्थित दो मंजिली इमारत में मीरा मंडल रहती है. आग की भयावह लपटें देखकर वह घबरा कर बालकनी से कूद गयीं. आग की तपिश में उन्हें हल्की चोटें आयीं. झोपड़ी से सटी सड़क संकरी होने के कारण गली में तीन महिलाओं समेत कई लोग आग की लपटों में झुलस गये. घायलों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गयी. शेष दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.शेक्सपीयर सरणी : एसी के बाहरी हिस्से में लगी आग से दहशत
कोलकाता. महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में नौ मंजिली इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एसी के बाहरी हिस्से में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. आग रविवार रात को लगी थी. खबर पाकर एक इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने का प्राथमिक कारण एसी मशीन में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. इस घटना के कारण काफी देर तक लोग आतंकित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

