कोलकाता. राज्यभर में गणना फॉर्म वितरण कर रहे कुछ बीएलओ पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. कोई दरी बिछाकर, कोई चाय की दुकान पर, तो कोई तृणमूल नेताओं के घर बैठकर गणना फॉर्म बांट रहा है. यह मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में भी आ चुका है. लेकिन इस बार आरोप बीएलए पर लगा है. बीएलए, यानी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि. आरोप है कि कुछ बीएलए, बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मृत मतदाताओं के नाम पर गणना फॉर्म बांट रहे हैं. इसे लेकर भी चुनाव आयोग एक्शन में है. बीएलओ के साथ एजेंटों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि चुनाव आयोग फिलहाल इसकी जानकारी जुटा रहा है कि कहां-कहां ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

