गैस कटर की मदद से टैक्सी के गेट को काटकर घायलों को निकाला गया टैक्सी का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त दीवार से टकराया वाहन हावड़ा. बाली थाना अंतर्गत जीटी रोड पर देवानगाजी इलाके में टैक्सी और डंपर के बीच आमने- सामने की टक्कर होने से टैक्सी चालक सहित दो की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में चार बाइक आरोही भी घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टैक्सी का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टैक्सी कुछ दूर जाकर एक अपार्टमेंट के दीवार से जा टकरायी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग को भी बुलाया गया. टैक्सी से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की शिनाख्त सियाराम प्रसाद (39) और दिव्येंदु देवनाथ (32) के रूप में हुई है. इस घटना के कारण घंटों जीटी रोड पर ट्रैफिक सेवा प्रभावित रही. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11.30 बजे एक टैक्सी बाली की ओर जा रही थी, जबकि डंपर विपरीत दिशा से आ रहा था. इसी समय बाली के देवानगाजी के पास दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी. मौके पर पुलिस और दमकल पहुंची, लेकिन कार का गेट खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा था. गैस कटर की मदद से टैक्सी के गेट को काट कर चालक सियाराम प्रसाद और यात्री दिब्येंदु देवनाथ को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार बाइक सवार भी घायल हो गये. दोनों बाइक टैक्सी के पीछे थी. सभी घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने टैक्सी चालक और टैक्सी में सवार यात्री को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे एसीपी आनंदजीत होड़ ने कहा कि एक सीमेंट मिक्सर (डंपर) और टैक्सी के बीच टक्कर हुई थी. मौके से डंपर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

