संवाददाता, कोलकाता
चार साल से अधिक के अंतराल के बाद कोलकाता और चीन के ग्वांगझोउ शहर के बीच सीधी हवाई सेवाएं रविवार से फिर शुरू हो गयीं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआइ) के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की पहली उड़ान रविवार रात 10 बजे लगभग 176 यात्रियों को लेकर ग्वांगझोउ के लिए रवाना हुई.
कोविड-19 महामारी और उसके बाद पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के चलते 2020 की शुरुआत में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें निलंबित कर दी गयी थीं. हाल ही में कूटनीतिक प्रयासों के बाद इन सेवाओं को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया.
पहली उड़ान के शुभारंभ के अवसर पर कोलकाता एयरपोर्ट पर एक छोटा-सा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एक यात्री ने दीप प्रज्वलित कर उड़ान की औपचारिक शुरुआत की. यह दीप भारत और चीन के बीच पुनर्जीवित मित्रता और सहयोग का प्रतीक बताया गया.
कार्यक्रम में एनएससीबीआइ एयरपोर्ट के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) और इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इंडिगो की यह कोलकाता-ग्वांगझोउ उड़ान अब प्रतिदिन बिना रुके संचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

