12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में एसआइआर के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर सकता है आयोग

भारत निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की सहायता के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर सकता है.

संवाददाता, कोलकाता

भारत निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की सहायता के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही शुरू होने वाले इस अभियान के लिए प्रत्येक ब्लॉक में सरकारी कर्मचारियों में से स्वयंसेवकों का चयन किये जाने की संभावना है. अधिकारी ने कहा: यह अभी योजना के चरण में है. ये सहायक बीएलओ को गणना फॉर्म भरने में मदद करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें विकल्प के तौर पर भी तैनात किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों को मुख्य रूप से 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर तैनात किया जायेगा. अधिकारी ने कहा: प्रति बूथ मतदाता संख्या की इस सीमा के परिणामस्वरूप, राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या लगभग 14,000 बढ़कर मौजूदा 80,000 से 94,000 हो जाने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कई जिलों के प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) ने स्कूल निरीक्षकों को पत्र लिखकर स्थायी शिक्षकों, लिपिकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों की सूची मांगी है, जिन्हें स्वयंसेवक के रूप में नियुक्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि संपर्क विवरण के साथ ये सूचियां 29 अक्तूबर तक जमा की जानी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel