18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी थाना बनाकर ठगी, पूर्व तृणमूल नेता विभास अधिकारी समेत छह गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता और स्कूलों में नियुक्ति घोटाले में आरोपित विभास अधिकारी समेत छह लोगों को दिल्ली पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता और स्कूलों में नियुक्ति घोटाले में आरोपित विभास अधिकारी समेत छह लोगों को दिल्ली पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अधिकारी व अन्य आरोपियों पर आरोप है कि वे ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन’ नाम से फर्जी थाना बनाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि अधिकारी के साथ उनके बेटे अर्घ्य अधिकारी और चार आरोपियों बाबुलचंद्र मंडल, पिंटू पाल, समापद माल और आशीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

गिरोह के ठिकाने से नकदी, जाली पहचान पत्र, रबर स्टांप, चेकबुक, एटीएम कार्ड और मंत्रालयों से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोप है कि यह गिरोह खुद को सरकारी एजेंसी का हिस्सा बताता था और इंटरपोल से सीधे संपर्क होने का दावा करता था. इस बहाने ये लोग दबाव बनाकर लोगों से वसूली करते थे. पुलिस के मुताबिक, इनका फर्जी थाना नोएडा के सेक्टर-70 में संचालित हो रहा था, जहां से आपराधिक गतिविधियां चलायी जाती थीं. अधिकारी पहले नलहाटी-2 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष रह चुका है और बीरभूम के तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल के करीबी माने जाते था. नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ और इडी उसके ठिकाने पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है. नोएडा पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब इनके नेटवर्क और ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel