19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे रखे ईंट से टकरायी कार, दो की हुई मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर स्थित महिषादा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर स्थित महिषादा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखी मकान निर्माण सामग्री से टकरा गयी. मृतकों की पहचान कलाग्राम निवासी खुदीराम पान (58) और शुभ्रदीप घोष (26) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कार में पांच लोग सवार थे. कार की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे रखे रेत और ईंटों से जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से निर्माण सामग्री रखी जाती है, जिससे सड़कें संकरी हो गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel