सभा में दिखाये गये काले झंडे
पुलिस ने संभाली स्थिति
प्रतिनिधि, कैनिंगइंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी को सोमवार को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग-1 ब्लॉक के मखालतला क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वह यहां एसआइआर प्रक्रिया के विरोध में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जैसे ही नौशाद सिद्दिकी ने भाषण शुरू किया, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने काले कपड़े और झंडे दिखाकर नारेबाजी शुरू कर दी. सभा समाप्त होने के बाद जब विधायक अपने वाहन से लौटने लगे, तो कुछ लोगों ने ‘यहां से चले जाओ’ के नारे लगाते हुए उनका घेराव किया. बताया गया कि सिद्दिकी ने गाड़ी से उतरकर लोगों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन विरोध तेज होने पर उन्हें दोबारा गाड़ी में बैठना पड़ा. मौके पर कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गयी, हालांकि स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया.
आइएसएफ समर्थकों का आरोप है कि विरोध राजनीतिक रूप से प्रेरित था और विपक्षी दलों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों ने कहा कि विधायक केवल सभाएं करते हैं, परंतु इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाते. घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

