संवाददाता, बरानगर
उत्तर 24 परगना के बरानगर स्थित बरानगर जूट मिल को शुक्रवार को कच्चे माल की कमी का हवाला देते हुए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. छठपर्व से पहले मिल बंद होने से जहां श्रमिकों में मायूसी है, वहीं नाराजगी भी है. इसे लेकर श्रमिकों ने विरोध भी जताया.
श्रमिकों का कहना है कि इस समय त्योहार का मौसम चल रहा है. सामने छठपर्व है. इस तरह से मिल बंद करने से श्रमिकों का गुजारा कैसे होगा? कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने के कारण बरानगर जूट मिल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गयी है. इस जूट मिल में फिलहाल स्थायी और अस्थायी लगभग 2500 से ज्यादा श्रमिक काम करते हैं. श्रमिकों ने प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने बताया : शुक्रवार को जब हम मिल में काम करने के लिए गये, तो मिल बंद होने की जानकारी मिली. हालांकि, प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मिल बंद होने के संबंध में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से कतरा रहे हैं.
पार्षद ने जताया रोष, यूनियनों से एकजुट होने की अपील
वहीं, बरानगर के पार्षद रामकृष्ण पाल ने जूट मिल अधिकारियों के एकतरफा फैसले के खिलाफ रोष जताया. उन्होंने कहा : मिल के अधिकारी एकतरफा फैसले ले रहे हैं, जिससे श्रमिक हर तरह की सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. पार्षद ने सभी यूनियनों से श्रमिकों के हितों के लिए एकजुट होकर आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

