अवैध रूप से देश में रहते शादी भी रचा ली थी, वोटर व आधार कार्ड बनाने की कोशिश में था
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन कोस्टल थाने की पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से पिछले चार साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था. आरोपी का नाम सिराजुल शेख उर्फ मिराजुल है. पुलिस ने बताया कि वह चार साल पहले घोजाडांगा सीमावर्ती इलाके से बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में घुसा था.
पुलिस की जांच में पता चला कि सीमा पार करने के बाद वह पहले करीब एक महीने तक उत्तर 24 परगना के बारासात में रहा. इसके बाद वह लगभग एक साल तक मालंच इलाके के पास ईंट-भट्ठे में मजदूरी करता रहा. हाल के दिनों में वह कोस्टल थाना क्षेत्र के राधानगर में रह रहा था, जहां उसने एक महिला से शादी भी कर ली थी. पुलिस के अनुसार, शादी के बाद सिराजुल भारतीय वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि उसने किसकी मदद से सीमा पार की और अवैध रूप से भारत में रहने में किन लोगों का सहयोग मिला.
अवैध प्रवास के इस मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अलीपुर कोर्ट ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और मददगारों का पता लगाने की कोशिश की जायेगी. सीमा पार कर अवैध रूप से रहने के ऐसे मामलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले भी चिंता जता चुकी हैं. पुलिस का मानना है कि ऐसे लोग स्थानीय नेटवर्क के सहारे दस्तावेज बनाकर लंबे समय तक भारत में छिपकर रहते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

